About us

यह ब्लॉग व्यक्तिगत रूप से लेखक के सिनेमा व चलचित्रों में अभिरूचि तथा सिनेमा, धारावाहिकों व वेब सीरीज इत्यादि के अपने गहन विश्लेषण को पाठको तक पहुचाने हेतु बनाया गया है. filterdesi का मुख्य उद्देश्य है सिनेमा व चलचित्र जगत से संबंधित ताज़ा जानकारी को सबसे तेज हमारे पाठको तक पहुँचाना। इस ब्लॉग को बनाने के लिए एक्सपर्टस लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है!!

हम भारतीय सिनेमा व वैश्विक सिनेमा जगत से संबंधित जानकारी, समाचार, मूवी व वेब सीरीज रिव्यु , उनसे समंबधित ताज़ा खबरे, साथ ही सिनेमा जगत के सितारों कि खबरे इत्यादि को कवर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

filterdesi की कहानी

इस वेबसाइट की योजना के समय ही लेखक को आभास था कि इस एंटरटेनमेंट वेबसाइट को क्यों बनाया गया है, सोशल मीडिया पर सिनेमा जगत के समाचार तथा पाठको को सटीक जानकारी देने के साथ उपयोगकर्ता की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है, यही एकमात्र कारण था कि इस दिमागी बच्चे को आकार लेने में काफी समय लग गया। filterdesi का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऐसी सामग्री देना है जो मनोरंजन प्रदान करती है और पढ़ने की इच्छा को संतुष्ट करती है।

इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की नवीन समाचार और जानकारियाँ मिलेगी–

फाउंडर and सीईओ -
अनुराग पाठक 
 एक Blogger हैं। जो filterdesi.com के Founder और Editor-in -Chief है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था
फाउंडर एवं सीईओ –
अनुराग पाठक
एक Blogger हैं। जो filterdesi.com के Founder और Editor-in -Chief है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था