The beekeeper movie review: द बी कीपर हमारे चहिते सुपरस्टार जेसन स्टैथम की एक नई मूवी है | हम सभी ने इनकी द ट्रांसपोर्टर से लेके द एक्सपेंडेबल्स बहुत सी मूवीज देखी हैं | हम सभी के मन में जैसन कि छवि ट्रांसपोर्टर वाले एंग्री यंग मन कि बनी हुई है, जो हमेशा अपने उसूलों के लिए किसी भी बड़े खतरे या आर्गेनाईजेशन से भीड़ जाने को तैयार रहता है | इनकी ये नई मूवी है जो कि 12 जनवरी , 2024 को रिलीज़ हुई है |
IMDB rating : 6.5
Director: David ayer
Language: English
Runtime: 1 hour 48 minutes
filterdesi rating : 3 out of 5
कर्ट विमर ने मूवी कि स्टोरी लिखी है तथा सुसाइड स्क्वाड व फ्यूरी फेम निर्देशक डेविड अयर ने मूवी का निर्देशन किया है | जब मैंने मूवी देखना शुरू किया था तो शुरुआत में ही मैं इस मूवी से हुक हो गया था, क्युकी वहां पर मैंने बहुत सारे गॉड्स को देखा, जिसमे साथ में हिंदू गॉडेस भी थी |
STORY: एक रिटायर्ड स्कूल शिक्षिका एलोइस पार्कर मैसाचुसेट्स में अकेले रहती हैं, लेकिन उनके खलिहान में एक किरायेदार एडम क्ले हैं, जो कि बी कीपर के रूप में यानी मधुमक्खी पालने तथा उसका शहद निकालने का काम करते हुए एक शांत जीवन जी रहा है । एक दिन, एलोइस एक फ़िशिंग घोटाले ( ऑनलाइन फ्रॉड ) में फंस जाती है और उससे $2 मिलियन से अधिक की लूट हो जाती है, जिसमें से अधिकांश उस चैरिटी संगठन का है जिसे वह मैनेज करती है। निराश होकर वह आत्महत्या कर लेती है | यही से शुरुआत होती है हमारे हीरो के असली रूप ऑडियंस के सामने आने की |
यह ऑनलाइन फ्रॉड वाले लोग एसी आर्गेनाईजेशन चलाते है जिसे आज तक एफबीआई भी नहीं पकड़ पाई है | ऐसे में जेसन स्टैथम किस तरह उन लोगों को पकड़ते हैं और मारते हैं वो आपको इस मूवी के अंदर देखने को मिलता है |
लगभग हर पांचवी हॉलीवुड मूवी में अमेरिका के प्रेसिडेंट काल्पनिक रूप से किसी मुसीबत में फसते है और हीरो आकर उनको बचाने का काम करता है, तथा फिर गुमनामी में चला जाता है , लेकिन डेविड अयर की बी कीपर में इस प्लाट के विपरीत आपको कुछ देखने मिलेगा, जो मूवी देखते समय एक बार जरुर आपके रोंगटे खड़े कर देगा | मैंने जैसा इस मूवी के बारे में सोचा था ये मूवी उससे पूरी तरीके से अलग निकली क्योंकि मैंने इसको एक नॉर्मल सी मूवी समझा था जिसके अंदर हमें मारपीट यही सारी चीजें देखने को मिलेगी लेकिन इतनी बड़ी ऑर्गेनाइजेशन और इतने सारे कनेक्शन देखने को मिलेगा ये मुझे बिल्कुल भी नहीं लगा था, जिसकी वजह से मैं इस मूवी से शुरुआत से लेकर एंड तक पूरी तरीके से इंगेज रहा | ये एक्शन कि बात करे तो मूवी के अंदर आपको एक्शन की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी, नेक्स्ट लेवल के अमेजिंग एक्शंस देखने को मिलेंगे, हैंड टू हैंड कॉम्बैट तथा गन फायर वाले सभी एक्शन सिक्वेंस आपको सीट पर चिपके रहने पर मजबूर कर देगे |
ACTING: जेसन स्टैथम ने अपना वही शांत तथा एंग्री एजेंट वाला किरदार बखूबी निभाया है , जिसमे एक पल वो इतने शांत लगते है जेसे ठहरा पानी, तथा दुसरे ही पल तूफ़ान बनकर अपने दुश्मनों पर टूट पड़ते है | एमी रेवर-लैम्पमैन ( हॉलीवुड अभिनेत्री) ने भी अपना किरदार दमदारी से निभाया है , जिसमे वे एक इंडिपेंडेंट तथा उसूलो पर चलने वाली एक सशक्त महिला FBI एजेंट के रूप में दिखी है |
DIRECTION: डेविड अयर का निर्देशन लाजवाब है, उन्होंने अपने किरदारों को प्रॉपर केरैक्टर डेवलपमेंट के साथ ही आपस में उनका संबंध मूवी के अन्दर स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा | बी कीपर का बूढी एलोइस पार्कर के प्रति प्रेम या आखिर में पार्कर कि बेटी का बी कीपर के लिए मन में पनपी समझ , सभी आपको ज़हन में गहरी छाप छोड़ जाते है | मूवी के कुछ सीन्स में आपको एसा लगेगा कि कही हमारा बी कीपर सुसाइड स्क्वाडवाली प्रतिक्रिया को नहीं कर रहा, उदाहरण के लिए एक सीन में पुलिस बी कीपर को एक बिल्डिंग में घुसने से रोकने के लिए बाहर नाकाबंदी करती है , जबकि बी कीपर खुद आगे से आकर उनसे बाते कर तथा हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट कर उन्हें पछाड़ कर बिल्डिंग में घुसता है | ऐसे ही मूवी में कई सीन्स है जिसमे आपको डेविड अयर का सुसाइड स्क्वाड वाला डायरेक्शन याद आयेगा |
LAST WORDS: जेसन स्टैथम के लिए एक बार ये मूवी आपको जरुर देखनी चाहिए | मूवी कि 100 मिलियन $ सक्सेस के बाद सीक्वल कि प्लानिंग पहले ही शुरू हो चुकी है |
THE BEEKEEPER MOVIE TRAILER :